ताजा खबर
नक्सली कमांडर वेल्ला की गिरफ्तारी को लिए निकाली फोर्स को साथ मुठभेड़
01-Apr-2023 11:20 AM

बस्तर, 1 अप्रैल। पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली गुन्नापारा के जंगलों में मुठभेड़ दोनों आमने सामने है। नक्सली कमांडर वेल्ला की मौजूदगी की सूचना पर निकले थे जवान। किसी के हताहत की खबर नही।