कारोबार

एनएमडीसी जीईएम पोर्टल विचार सत्र
10-Jun-2023 5:16 PM
एनएमडीसी जीईएम पोर्टल विचार सत्र

हैदराबाद, 10 जून। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने जीईएम के अधिकारियों के साथ जीईएम पोर्टल पर मौजूदा तथा नई कार्यक्षमताओं के संबंध में विचार-विमर्श सत्र का आयोजन हैदराबाद में अपने मुख्यालय में किया।

एनएमडीसी के लिए उत्पाद एवं अग्रिम कार्रवाई के मुख्य प्रबंधक तथा नोडल अधिकारी श्री शैलेश कुमार और जीईएम, तेलंगाना के फेसिलिटेटर श्री रवि वर्मा प्रमुख वक्ता थे। जीईएम पोर्टल के माध्यम से उत्पादों की खरीद तथा अग्रिम नीलामी के माध्यम से सामग्री के निपटान पर वक्ताओं ने एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2023 में सरकारी ई-मार्केट प्लेस के माध्यम से रूपए 840 करोड़ लागत की सामग्री एवं सेवा की खरीद की जो कि रूपए 750 करोड़ के इसके लक्ष्?य से अधिक है। सरकारी खनिक एनएमडीसी का जीईएम प्रापण प्रतिशत इस्पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों में सर्वाधिक तेजी के साथ बढ़ रहा है। एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2024 में 31 मई तक रूपए 191 करोड़ की खरीद की है।

सत्र के दौरान जीईएम के अधिकारियों ने जीईएम पर एअर एंबुलेंस सेवा वर्ग पर विशेष प्रकाश डाला जो कंपनी की सुदूर स्थित परियोजनाओं में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी सुविधाओं को लाभ प्रदान कर सकता है। एनएमडीसी के अधिकारियों ने जीईएम पोर्टल के माध्यम से लौह अयस्क एवं अन्य उत्पादों कीअग्रिम नीलामी का सुझाव दिया तथा ऐसी सुविधाओं की संस्तुति की जिससे कि पोर्टल प्रयोगकर्ताके अनुकूल बन सके जैसे कि होम पेज टिकर पर नई गतिविधियों को अपडेट करना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news