कारोबार

रामकृष्ण केयर की ओपीडी अब भिलाई में भी
12-Jun-2023 6:07 PM
रामकृष्ण केयर की ओपीडी अब भिलाई में भी

जांच और परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे ख्याति प्राप्त और अनुभवी चिकित्सक

भिलाई, 12 जून। रामकृष्ण केयर हास्पिटल की ओपीडी की सेवाएं भिलाई सिटी क्लीनिक का सी-70, नंदिनी रोड, जैन मेडिकल और सर्जिकल के पास, पावर हाउस, भिलाई में शुभारंभ किया गया।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मैनेजिंग टायरेक्टर डॉ. संदीप दव ने कहा कि भिलाई और दुर्ग के लोगों को पहले इलाज के लिए रायपुर तक जाना पड़ता था। जिसमें लोगों को आनेजाने में  समय बहुत लगता था। इंमरजेंसी केस में मरीज को समय पर ईलाज नहीं मिल पाता था। लोगों की मांग पर पावर हाऊस भिलाई में सिटी क्लिीनिक की शुरूआत कर रहा है। ताकि नगर वासियों को इलाज  के लिए सुविधाएं मिल पाए।

 इस अवसर पर मल्टीस्पेशालिटी भिलाई सिटी क्लीनिक में विशेषज्ञ डॉ.संदीप पांडे, डीएम गेस्ट्रोइंट्रोलाजी, डॉ. देवा दुलाल बिस्वाल, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, डॉ. गिरीश अग्रवाल, पल्मोनोलाजिस्ट, डॉ. सुमन नाग, एमएस आर्थो, आर्थोस्कोपी एंड स्पोर्ट्स इंजुरी, डॉ. प्रणय अनिल जैन, डीएम कार्डियोलाजी, डॉ. जावेद परवेज, डीएम कार्डियोलाजी, डॉ. राहुल पाठक, डीएम न्यूरोलाजी, डॉ. अंकुर सिंघल, एमएस आर्थी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, डॉ. बबलेश महावर, पेन एंड पेलेटिव केयर, डॉ. उज्जवला वर्मा, एमडी (डीवीएल) हरमेटोलाजिस्ट व डॉ. नमन जैन आदि उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि रोबोटिक सर्जरी मशीन की स्थापना रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में की गई है। अब तक 100 से भी अधिक अत्याधुनिक रोबोटिक सर्जरी रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में किए जा चुके है। हृदय रोग, किडनी, लिवर, मस्तिष्क संबंधी जटिल से जटिल रोगों के मरीजों का

 सफलतापूर्वक इलाज, यहाँ विशेषज्ञ चिकित्सकों व कुशल अनुभवों स्टाफ के द्वारा होता है। पंजीयन के लिए 9685455735, 9755595859 पर संपर्क किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news