ताजा खबर

सीआरपीएफ जवान के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर
31-Jul-2023 5:30 PM
सीआरपीएफ जवान के लिए बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर

  मलेरिया से ग्रसित जवान को मेकाज से भेजा दिल्ली   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 31 जुलाई।
बीजापुर के 153 सीआरपीएफ बटालियन में तैनात जवान को सेब्रीरियल मलेरिया के चलते मेकाज में भर्ती किया गया, जहां उसकी खराब हालत को देखते हुए जवान को दिल्ली रेफर किया गया, वहीं जवान की खराब हालत को देखते हुए सोमवार को शहर में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया।

बताया जा रहा है कि असम निवासी एकन राय (25 वर्ष) का अचानक से स्वास्थ्य खराब होने के कारण उसे बीजापुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में 28 जुलाई को भर्ती किया गया। यहां लगातार उसके स्वास्थ्य में सुधार नहीं दिखने के कारण अधिकारियों ने उनको एयरलिफ्ट करने का फैसला किया।

रविवार को एक एयर एंबुलेंस विमान दिल्ली से बुलवाया भी गया था, लेकिन दिल्ली से विमान रविवार को निकल ही नहीं पाया, जिसके चलते सोमवार को एयर एंबुलेंस विमान दिल्ली से निकलकर हैदराबाद पहुंचा, जहां सुबह 11 बजे हैदराबाद से एयर एंबुलेंस विमान जगदलपुर पौने 12 बजे पहुंचा।

जवान को जल्द से जल्द एयर एंबुलेंस विमान से दिल्ली एम्स भेजा जा सके। इसके लिए सोमवार को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर से लेकर एयरपोर्ट तक कॉरिडोर में ट्रैफिक को कुछ देर के लिए रोका गया। लगभग 15 किलोमीटर के सफर के लिए जवान के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर साढ़े 12 बजे नई दिल्ली एम्स भेजा गया। बताया जा रहा है कि जवान वर्ष 2021 से बीजापुर में तैनात है, वहीं असम का रहने वाला है, साथ ही जवान विवाहित बताया जा रहा है।

  क्या है ग्रीन कॉरिडोर  
ग्रीन कॉरिडोर शब्द का चिकित्सा विज्ञान में तब इस्तेमाल किया जाता है जबकि किसी आपातकाल की स्थिति में किसी मरीज को जरुरी चिकित्सा की आवश्यकता हो क्योंकि किसी भी बीमार अवस्था में किसी भी व्यक्ति के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाया जाना आवश्यक होता है। ग्रीन कोरिडोर की आवश्यकता तब पड़ती है जब अंग प्रत्यारोपण या किसी दिल या लीवर जैसी गंभीर परिस्थिति के लिए मरीज या अंग जिसका प्रत्यारोपण किया जाना है, तब एक स्थान से दूसरे स्थान तक लेकर जाने के लिए कम से कम समय की आवश्यकता होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news