कारोबार

कम्प्यूटर सिस्टम एवं वाटर रि-सायकल प्राजेक्ट से बढ़ा विद्यालय का गौरव
22-Aug-2023 4:44 PM
कम्प्यूटर सिस्टम एवं वाटर रि-सायकल प्राजेक्ट से बढ़ा विद्यालय का गौरव

कोरबा, 22 अगस्त। कोरबा के हृदय स्थल टी.पी. नगर में स्थित एवं लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट द्वारा संचालित लायंस इंग्लिश हा. से. स्कूल टी.पी. नगर कोरबा के कक्षा सातवीं और आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने साईंस ग्रुप की शिक्षिका श्रीमती किरण सिंह (शिक्षिका) के मार्गदर्शन एवं श्री रमेश शर्मा (प्राचार्य) के नेतृत्व में कम्प्यूटर सिस्टम एवं वाटर सायकल का प्राजेक्ट वर्क बनाकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। 

इस अवरस पर लायंस क्लब कोरबा की अध्यक्षा लायन मीना सिंह, लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट के चेयरमेन लायन श्रीकांत बुधिया, विद्यालय के चेयरमेन एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल एवं एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), वाईस चेयरमेन लायन संतोष खरे एवं लायन सुभाष अग्रवाल (आरपी नगर), सचिव लायन मधु पाण्डेय एवं लायन मीना सिंह, कोषाध्यक्ष लायन हरिश अग्रवाल एवं लायन अमरेश सिंघानिया, प्राचार्य श्री रमेश शर्मा एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किये। -
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news