कारोबार

मैक में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा स्टूडेंट डेव्हलपमेंट
24-Aug-2023 4:14 PM
मैक में आर्ट ऑफ  लिविंग  द्वारा स्टूडेंट डेव्हलपमेंट

रायपुर, 24 अगस्त। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर द्वारा आज दिनांक 23/08/2023 को स्टूडेंट डेव्हलमेंट कार्यक्रम का आयोजन स्पमि ैजलसम न् के थीम पर किया गया।

कार्यक्रम  की शुरूआत सरस्वती पूजन से आरंभ हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सरिता बाजपेयी उपस्थित थी। कार्यक्रम मे स्वागत उद्बोधन कॉलेज के प्राचार्य डॉ एम. एस. मिश्रा द्वारा किया गया। चेयरमेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल द्वारा ैजनकमदज क्मअमसवचउमदज कार्यक्रम  के लिए सभी विद्यथार्थियों को प्र्रोत्साहित किया गया। 

डॉ सरिता बाजपेयी ने आर्ट ऑफ लिविगं के बारे में बताते हुए कहा की जीवन का आनंद लेना ही आर्ट ऑफ लिविंग है । आर्ट ऑफ लिविंग एक तकनीक है जिसके माध्यम से तनाव और चिंताओं को दूर कर जीवन में खुशी और आनंद लाने की कला सीखी जाती है। 

उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि विद्यार्थियों को अपने माता-पिता व गुरूजनो का अर्शिवाद लेते रहना चाहियें क्योंकि जो कार्य प्रयत्न से नहीं हो पाते वह प्रार्थना व आर्शिवाद से सुनिश्चित है। इसी कडी में सुदर्शन क्रिया के बारे में भी बताया, इस क्रिया से शरीर स्वस्थ तथा मन शांत एवं प्रसन्न रहता है व आत्मविश्वास बढ़ता है। कार्यक्रम में म्यूजिकल भजन का आयोजन किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news