कारोबार

चेम्बर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के बीच एमओयू
24-Aug-2023 4:16 PM
चेम्बर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के बीच एमओयू

रायपुर, 24 अगस्त। श्री सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर (छ.ग.) एवं चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के मध्य  एम.ओ.यू. में हस्ताक्षर किया गया जो निम्नानुसार है:-

लोकतंत्र को मजबूत बनाने और लोगों को (विशेष रूप से सभी व्यापारियों, उनके परिजनों तथा कार्यरत कर्मचारियों) की मतदान में  सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने में योगदान प्रदान करेंगे। इस समूची प्रक्रिया के दौरान किसी भी राजनैतिक दल के प्रति झुकाव प्रदर्शित किये बिना तटस्थ रहते हुए राष्ट्रहित के इस कार्यक्रम में नि:स्वार्थ रूप से सहयोग प्रदान करेंगे।

18 आयु वर्ष से अधिक के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने, विलोपन एवं संशोधन के कार्य को नियमानुसार आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।  मतदान दिवस के दिन सभी व्यापारीगण उनके संस्थान में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को वोट देने के लिये लघु अवकाश प्रदान करेंगे।  व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के माध्यम से लोगों को विवेकपूर्ण, नैतिक तथा शत्-प्रतिशत मतदान करने की अपील तथा जागरूकता लाने के कार्यक्रमों में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

आवासीय कालोनियों में मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कोर टीम रायपुर को कार्यक्रम आयोजित करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news