कारोबार

9 दिनों में हॉट मेटल से एचआर कॉइल निर्माण कर नगरनार इस्पात संयंत्र ने रचा इतिहास
25-Aug-2023 2:16 PM
9 दिनों में हॉट मेटल से एचआर कॉइल निर्माण कर नगरनार इस्पात संयंत्र ने रचा इतिहास

रायपुर, 25 अगस्त। नगरनार इस्पात संयंत्र ने मात्र 9 दिनों में हॉट मेटल से एचआर कॉइल का निर्माण कर इतिहास रचा नगरनार स्टील प्लांट ने हॉट मेटल उत्पादन के बाद मात्र 9 दिनों में अंतिम उत्पाद एच आर कॉइल का उत्पादन कर इस्पात जगत में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। स्टील निर्माण में पूर्व अनुभव ना होने के बावजूद खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी की यह उपलब्धि आश्चर्यजनक से कम नहीं है।

एनएमडीसी के सीएमडी ,अतिरिक्त प्रभार एवं निदेशक वित्त श्री अमिताभ मुखर्जी तथा कंपनी के अन्य कार्यकारी निदेशकों ने बस्तर के प्रति एनएनडीसी की प्रतिबद्धता को पूरा करने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस्पात क्षेत्र में हम छह दशकों से भी अधिक समय से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और घरेलू इस्पात बाजार में लौह अयस्क की गुणवत्तापूर्ण आपूर्तिकर्ता के रूप में हमारी पहचान है । आज हमने घरेलु इस्पात बाजार में नए प्रतिभागी के रूप में उभर कर बस्तर को इस्पात के मानचित्र पर अंकित कर दिया है। 

एनएमडीसी भारतीय इस्पात निर्माताओं की प्रतिष्ठित लीग में शामिल हो गया है और यह उस स्वप्न की पूर्ति है जिसकी बस्तर के स्थानीय समुदायों ने लंबे समय से प्रतीक्षा की है । मुझे उनके इस स्वप्न को साकार कर एवं अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर बेहद प्रसन्न्ता है ।

श्री मुखर्जी ने 12 अगस्त को नगरनार स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस को प्रज्जवलित किया और कमिश्निंग के अंतिम चरण की शुरुआत की । उल्लेखनीय है कि श्री मुखर्जी के नेतृत्व में विगत दिनों में कमिश्निंग की गति में तेजी आई है । 

कंपनी के निदेशक मंडल भी बाधाओं को दूर करने, टीम को उनके लक्ष्य के प्रति प्रेरित करने और सुरक्षा मानदंडों के पालन के प्रति जागृत करने के लिए नियमित रुप से नगरनार का दौरा करता रहा है। उद्योग विशेषज्ञों ने टिप्पणी की है कि हॉट जोन-ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप एवं मिल्स ( थिन स्लैब कास्टर - हॉट स्ट्रिप मिल ) इन तीन महत्वपूर्ण इकाइयों को इतने कम समय में चालू करना एक दुर्लभ कदम है । श्री मुखर्जी ने सभी हितधारकों की सराहना करते हुए कहा कि इनके समर्थन से परियोजना को गति प्राप्त करने में सहयोग प्राप्त हुआ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news