कारोबार

व्यापार में तकनीक के उपयोग पर कैट ने किया विचार, 150+ व्यापारी नेताओं ने भाग लिया-पारवानी
26-Aug-2023 2:41 PM
व्यापार में तकनीक के उपयोग पर कैट ने किया विचार, 150+ व्यापारी नेताओं ने भाग लिया-पारवानी

रायपुर, 26 अगस्त। कैट ने बताया कि कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की राष्ट्रीय गवर्निंग काउंसिल की दो दिवसीय मीटिंग 24-25 अगस्त को होटल सायाजी रायपुर में हुई जिसमें देश के लगभग 27 राज्यों के 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लेकर देश भर के व्यापारियों के व्यापार में टेक्नोलॉजी के ज़रिए किस प्रकार से वृद्धि की जा सकती है, पर विस्तार से चर्चा की गई और भविष्य के लिए रणनीति तय की गई। 

इस दो दिवसीय मीटिंग में कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अमर परवानी को केंद्र सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड का सदस्य बनाए जाने पर देश भर के व्यापारी नेताओं ने ज़बरदस्त स्वागत किया गया। 

कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी.सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री प्रवीण खण्डेलवाल ने बताया की मीटिंग में कम नकदी वाले व्यवसाय के लिए आवश्यक तैयारी और इंटरनेट धोखाधड़ी के लिए सावधानियां, व्यापारियों के लिए डेटा भंडारण और इसकी सुरक्षा क्यों महत्वपूर्ण है।

व्हाट्सप बिजनेस ऐप का उपयोग करके बिजनेस कैसे बढ़ सकता है, व्यापारियों की आय कैसे बढ़ाई जा सकती है, हाल ही में पारित मध्यस्थता कानून और व्यापारियों के लिए इसके फायदे और मध्यस्थता कानून में व्यापार संघों की महत्वपूर्ण भूमिका, एमएसएमई कानून के तहत बकाया राशि की वसूली और उद्यम आधार के अन्य लाभ, महिला स्वस्थ-परिवार समृद्ध और वित्तीय साक्षरता एवं महिलाओं का सशक्तिकरण। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news