कारोबार

मैट्स विद्यार्थियों ने सीखीं फोटोग्राफी की बारीकियां
26-Aug-2023 2:44 PM
मैट्स विद्यार्थियों ने सीखीं फोटोग्राफी की बारीकियां

रायपुर, 26 अगस्त। फोटो पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन, प्रेस क्लब रायपुर द्वारा आयोजित फोटोग्राफी प्रदर्शनी का मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को अवलोकन किया। 

इस अवसर पर विद्यार्थियों को एसोसिएशन के पदाधिकारियों व वरिष्ठ फोटो पत्रकारों ने फोटोग्राफी की बारीकियों से अवगत कराते हुए फोटो पत्रकार की चुनौतियों और इस क्षेत्र में संभावनाओं से अवगत कराया।

मैट्स यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. रेशमा अंसारी ने बताया कि फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन, प्रेस क्लब, रायपुर द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष फोटो प्रदर्शनी का श्रेष्ठ आयोजन किया जाता रहा है। 

इस प्रदर्शनी के माध्यम से विभाग के विद्यार्थी फोटोग्राफी की बारीकियों से अवगत होते हैं तथा अनेक ज्ञानवर्धक जानकारियाँ प्राप्त करते हैं। फोटो प्रदर्शनी में कला, संस्कृति, धर्म, अध्यात्म, आम जन-जीवन के दिनचर्या सहित विभिन्न समसामयिक विषयों के आकर्षक छायाचित्रों का प्रदर्शन किया गया है। 

इस अवसर पर वरिष्ठ फोटो पत्रकारों श्री गोकुल सोनी, श्री दीपक पाण्डेय, श्री जावेद खान, श्री किशन लोखण्डे, श्री रमन हलवाई, श्री मनोज देवांगन, श्री जय गोस्वामी, श्री त्रिलोचन मानिकपुरी, श्री पंकज ठाकुर, श्री दीपेंद्र सोनी सहित अनेक फोटो पत्रकारों ने फोटो पत्रकारिता की चुनौतियों और फोटोग्राफी की कला से अवगत कराया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news