कारोबार

क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में बजट अनुसार सबको मिले सपनों के घर
27-Aug-2023 1:26 PM
क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में बजट अनुसार सबको मिले सपनों के घर

 साइट विजिट कर खूबियां परख ली, लकी ड्रा मेंं हो गए शामिल 

 अंतिम दिन, मौका चूक न जाए 

रायपुर, 27 अगस्त।  क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में पहुंची भारी भीड़ को देखकर शनिवार को लग रहा था कि जैसे प्रापर्टी बायर्स को इसी मौके का इंतजार था। अपने बजट के अनुरूप तत्काल प्रापर्टी बुक कर रहे थे, तो कोई साइट विजिट के बाद बुकिंग करा रहे थे। न केवल रायपुर बल्कि अन्य शहरों से भी आकर लोगों ने प्रापर्टी बुकिंग करायी। प्लाट, फ्लैट व स्वतंत्र मकान की बुकिंग में बायर्स रूचि दिखा रहे थे। 

हर लोकेशन के प्रोजेक्ट में बुकिंग हुई। बिल्डर्स भी पूरी तरह से तैयार थे, स्टॉलों में पहुंचने वाले हर कस्टमर को स्टॉल होल्डर्स प्रोजेक्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे थे। बायर्स फायदे में थे क्योंकि क्रेडाई की ओर से लकी ड्रा के साथ बिल्डर्स भी अपनी ओर से भी अलग-अलग आफर दे रहे हैं। लकी ड्रा भी समापन समारोह में रविवार को निकाला जायेगा। 

मौका अच्छा था इसलिए एक्सपो में पहुंचे लोग इस बात को लेकर खुशी जाहिर कर रहे थे कि उन्हे मनपंसद प्रापर्टी लेने का आसान विकल्प यहां मिल रहा है। ध्यान रखें रविवार को प्रापर्टी एक्सपो का आखिरी दिन है मौका कहीं चूक न जाए..।  छत्तीसगढ़ क्रेडाई के अध्यक्ष संजय रहेजा, प्रोग्राम चेयरमेन ऋभुराज अग्रवाल, को-चेयरमेन संतोष लोहाणा व सचिव पंकज लाहोटी ने बताया कि शुक्रवार को क्रेडाई एक्सपो के उद्घाटन दिवस पर ही जर्बदस्त रिस्पांश देखकर खुशी हुई। 

50 बिल्डर्स के 250 प्रोजेक्ट के साथ रूबरू होने का मौका भला बायर्स को फिर कहां मिलेगा। इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में आयोजित क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो में शनिवार को समय से पहले ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। 

बढ़ते मटेरियल लागत के बीच बायर्स भी शायद ये मानकर चल रहे थे कि अभी नहीं ले पाए तो मौका चूक जायेंगे। छोटी - बड़ी सभी प्रकार के प्रापर्टी में अच्छी इंक्वायरी आई। न्यू लांच प्रोजेक्ट के साथ पुराने लोकेशन के प्रोजेक्ट को भी लोग पसंद कर रहे थे। कुछ ऐसे लोग भी थे जो किन्ही कारणों पिछले एक्सपो में बुकिंग नहीं करा पाये थे, तत्काल स्पाट बुकिंग करायी।  

प्रापर्टी बायर्स को फाइनेंस की सुविधा प्रदान करने के लिए विभिन्न बैंकों के स्टॉल भी एक्सपो में लगे हुए हैं जो लोन की सारी प्रक्रिया को आसानी से समझा रहे हैं। लोन में दिक्कत इसलिए नहीं है क्योंकि क्रेडाई से संबद्ध बिल्डर्स यहां शामिल हैं और सभी की काफी अच्छी साख है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news