कारोबार

उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 में एनएमडीसी का शानदार प्रदर्शन
14-Sep-2023 2:24 PM
उत्कृष्टता पुरस्कार 2023 में  एनएमडीसी का शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद, 14 सितम्बर। राष्ट्रीय खनिक एनएमडीसी ने हाइबिज़ टीवी के एजुकेशन एंड बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स 2023 में 6 पुरस्कार जीते। बिजनेस एक्सीलेंस समारोह में लीडरशिप एक्सीलेंस, सस्टेनेबिलिटी चैंपियन और सर्वोत्तम खनिज विकास कंपनी अवार्ड जीतकर एनएमडीसी एक उद्योग चैंपियन के रूप में उभरा है।

शिक्षा में उत्कृष्टता के क्षेत्र में , कंपनी के आस्था विद्यामंदिर ने परिवर्तनकारी शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार जीता; सक्षम ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अभिनव स्कूल का पुरस्कार प्राप्त किया; और एनएमडीसी आवासीय विद्यालय को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ आवासीय विद्यालय का अवार्ड प्रदान किया गया।

एनएमडीसी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) श्री अमिताभ मुखर्जी को देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक को मजबूती से आगे बढ़ाने के लिए लीडरशिप एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

अपनी टीम को नई उपलब्धियों के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा, टीम एनएमडीसी ने दृढ संकल्प लिया है कंपनी ने अपने इतिहास में अब तक जितनी उपलब्धि हासिल की है उसके बराबर की उपलब्धि वह आगामी पांच वर्षों की अवधि में प्राप्त करेगा। हम भारत के लिए एक बेहतर भविष्य बना रहे हैं और बस्तर, छत्तीसगढ़ की दूर-दराज स्थित बस्तियों में ऐसे विद्यालयों की स्थापना करना हमारे लिए सम्मान की विषय है जो हमारे देश के भविष्य के सपनों को शक्ति प्रदान कर सकें।

 कंपनी के निदेशक (तकनीकी) श्री विनय कुमार ने एनएमडीसी की ओर से पुरस्कार प्राप्त किए और व्यावसायिक समुदाय की उपलब्धियों और योगदान को मान्यता प्रदान करने में मीडिया प्लेटफॉर्म के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, &ह्नह्वशह्ल;खनिज जवाबदेही और टिकाऊ खनन एनएमडीसी के जिम्मेदार खनन के केंद्र में हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news