कारोबार

आईआईआईटी फैकल्टी को मिला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजिनीयर्स का उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार
23-Sep-2023 2:50 PM
आईआईआईटी फैकल्टी को मिला इंस्टीट्यूट  ऑफ इंजिनीयर्स का उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार

रायपुर, 23 सितंबर। आईआईआईटी नया रायपुर में भौतिकी संकाय के सदस्य और विज्ञान और ह्यूमैनिटिस एंड मैनेजमेंट विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पुण्य प्रसन्न पल्तानी को द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) आईईआई, छत्तीसगढ़ राज्य केंद्र, रायपुर द्वारा प्रतिष्ठित उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान इंजीनियरिंग एजुकेशन रिसर्च और एकेडेमिक्स के क्षेत्र में डॉ. पल्तानी के असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया गया है।

18 सितंबर, 2023 को सिविल लाइन्स, रायपुर के वृन्दावन हॉल में आईईआई छत्तीसगढ़ राज्य केंद्र, रायपुर द्वारा आयोजित इंजीनियर दिवस और शिक्षक दिवस के उत्सव के दौरान इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।

जिसकी अध्यक्षता आईई (आई) छत्तीसगढ़ स्टेट सेंटर, रायपुर के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) विनय के. पांडे द्वारा की गयी थी।  समारोह में एनआईटी रायपुर के निदेशक प्रो. (डॉ.) एन. वी. रमण राव, मुख्य अतिथि और इंजीनियर श्री सलिल श्रीवास्तव, ओएसडी (आवास एवं पर्यावरण), छत्तीसगढ़ सरकार और अध्यक्ष आईबीसी छत्तीसगढ़, रायपुर, सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

और छत्तीसगढ़ स्टेट सेंटर, रायपुर के मानद सचिव प्रकाश उपाध्याय भी समारोह के दौरान मंच पर उपस्थित थे। संस्था प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम के द्वारा इंजीनियरिंग और शिक्षा क्षेत्र के दिग्गजों का सम्मान करती हे ।

जूरी सदस्यों के एक प्रतिष्ठित पैनल, जिसमें संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञ और उत्कृष्टजन शामिल थे, ने कुल बारह व्यक्तियों को सम्मान के लिए चुना। इन सम्मानित व्यक्तियों में सात प्रतिष्ठित शिक्षाविद और पांच निपुण इंजीनियर शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news