कारोबार
माइनिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए एसईसीएल सीएमडी सम्मानित
24-Sep-2023 2:03 PM

बिलासपुर, 24 सितंबर। कोयला खनन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिएएसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा को प्रतिष्ठित एमजीएमआई अवार्ड फॉर एक्सीलेंस फॉर कोल माइनिंग से सम्मानित किया गया है।
उक्त अवार्ड कोलकाता में माइनिंग, जियोलॉजिकल एंड मेटालर्जिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा ग्रीन माइनिंग एवं नेट ज़ीरो पर कोलकाता में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में कोल इंडिया निदेशक (तकनीकी) श्री बी वीरा रेड्डी के करमलों से प्रदान किया गया।