कारोबार

पैग़म्बर मुहम्मद सअ के जन्म दिवस पर मौलाना सैयद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने संजीवनी में कैंसर पीडि़तों को किया फलदान
24-Sep-2023 2:05 PM
पैग़म्बर मुहम्मद सअ के जन्म दिवस पर मौलाना सैयद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी ने संजीवनी में कैंसर पीडि़तों को किया फलदान

रायपुर, 24 सितंबर। पैगंबर मुहम्मद के जन्म महीने के शुभ अवसर पर संजीवनी कैंसर अस्पताल में प्रसिद्ध भारतीय आध्यात्मिक गुरु और पैगंबर मुहम्मद के वंशज, मौलाना सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी, संजीवनी कैंसर अस्पताल रायपुर में कैंसर पीडि़तों को फलदान किया।

मौलाना सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी, एक प्रतिष्ठित भारतीय सूफी नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और अशरफ जहांगीर सेमनानी के पवित्र सूफी दरगाह किछौछा शरीफ के आध्यात्मिक गुरु, ने श्रद्धेय पैगंबर मुहम्मद के जन्म महीने के अवसर पर उन्होंने संजीवनी कैंसर अस्पताल रायपुर का दौरा किया, जहां उन्होंने न केवल ताजे फल दान किए, बल्कि कैंसर पीडि़त बच्चों और उनके परिवारों के साथ सांत्वना और प्रोत्साहन के शब्द भी साझा किए।

मौलाना सैयद मोहम्मद ने कैंसर रोगियों की पीड़ा को कम करने में निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए, असाधारण उपचार और देखभाल सुविधाओं के लिए संस्थान की प्रशंसा की। अपनी यात्रा के दौरान, उन्होंने कैंसर से बहादुरी से जूझ रहे बच्चों की शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।

संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. यूसुफ मेमन ने मौलाना सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी का स्वागत किया, और मौलाना साहब के साथ साथ उन्होंने इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अपने प्रियजनों को अटूट समर्थन प्रदान करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करते हुए, कैंसर पीडि़त बच्चों के परिवार वालों से मिलकर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी चर्चा की।

संजीवनी कैंसर अस्पताल रायपुर में मौलाना सैयद मोहम्मद अशरफ किछौछवी के दौरे और प्रोत्साहन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता है। संस्था कैंसर पीडि़तों और उनके परिवारों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता प्रदान करने के अपने मिशन के लिए प्रतिबद्ध है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news