कारोबार

रायपुर, 25 सितंबर। जे पी इंटरनेशनल स्कूल कांकेर में सीबीएसई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, भुवनेश्वर क्षेत्र द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत शिक्षक शिक्षिकाओं हेतु नई शिक्षा नीति 2020 पर सूचनाप्रद प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं नई शिक्षा नीति 2020 से अवगत हो सके तथा नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु शैक्षिक कार्यक्रमों का संचालन किया जा सके ।
शिक्षार्थियों में समग्र विकास और शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट दृष्टिकोण के उद्देश्य से, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कांकेर व अन्य परिक्षेत्रों के विद्यालयों से 60 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु सी बी एस ई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भुवनेश्वर द्वारा रिसोर्स पर्सन के रूप में माननीया श्रीमती वैशाली सेठ (प्राचार्या महर्षि विद्या मंदिर रायपुर ) और माननीय श्री विशाल पांडे ( प्रतिष्ठित काउंसलर एवं पीजीटी ,केपीएस भिलाई ) को नियुक्त किया गया था।
प्रशिक्षण के परंपरानुसार कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानीय रिसोर्स पर्सन के साथ-साथ संस्था प्राचार्य, उप प्राचार्य एवं समस्त प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मां शारदे व श्रीगणेश आराधना से की गई । ततपश्चात संगीत विभाग के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा एनईपी 2020 की थीम पर आधारित गीत व संगीत की प्रस्तुति दी गई।
तदुपरांत विद्यालय के प्राचार्य श्री रितेश चौबे ने अपने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए नई शिक्षा नीति प्रकाश डाला तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन की उपयोगिता एवं विद्यालय द्वारा लिए जा इनिशिएटिव के बारे में जानकारी दी ।
इस 7 घंटे के गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम में 5 अलग-अलग सत्र शामिल थे। इसमें शिक्षकों की शिक्षा, क्षेत्रीय भाषा का महत्व, स्कूल में पाठ्यक्रम और शिक्षाशास्त्र, वयस्क शिक्षा और एनईपी 2020 के विभिन्न पहलू जैसे बिंदु शामिल थे। सभी प्रतिभागी ने सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाई, हर मुख्य बिंदु पर विस्तृत चर्चा, भूमिका-निर्धारण (अपनी मातृभाषा में) एवं अपने संस्थानों में एनईपी को प्रभावी ढंग से कैसे लागू किया जाए, इस पर अपने विचार साझा किए।
प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में पांचों सत्र के लर्निंग आउटकम पर चर्चा करते मूल्यांकन कार्य प्रतिपादित किया गया । कार्यक्रम के समापन में प्रतिभागी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में विद्यालय के प्राचार्य एवं उप प्राचार्य द्वारा सम्मानित रिसोर्स पर्सन को शाल श्रीफल एवं मेनमेंटोस देकर सम्मानित किया गया।