कारोबार

पर्यावरण संबंधी चिंताएँ, नवाचारों और अहम सामाजिक विषयों पर कांगेर वैली विज्ञान प्रदर्शनी
23-Oct-2023 2:23 PM
पर्यावरण संबंधी चिंताएँ, नवाचारों और अहम सामाजिक विषयों पर कांगेर वैली विज्ञान प्रदर्शनी

रायपुर, 23 अक्टूबर। कांगेर वैली अकादमी, रायपुर ने 20 अक्टूबर, 2023 को गर्व से वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया ।  जहाँ छात्रों को अपने नवीन विचारों को प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया गया । मुख्य विषय प्रौद्योगिकी और खिलौने के साथ, कुल 136 प्रतिभागियों ने अपने 70 अपना मॉडल प्रतुत किया । 

कांगेर वैली अकादमी ने बताया कि जिसमें पर्यावरण संबंधी चिंताएँ, और वर्तमान नवाचारों के साथ ऐतिहासिक विकास ,सूचना और संचार प्रौद्योगिकी,  स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन और शामिल थीं।  परियोजनाओं की इस विविध श्रृंखला ने अकादमी के उत्साही विद्यार्थियों की उल्लेखनीय रचनात्मकता की झलक दिखाई दे रही थी ।

कांगेर वैली अकादमी ने बताया कि इस कार्यक्रम में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्वानों ने बतौर निर्णायक हिस्सा लिया, जिनमें एनआईटी रायपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सूरज कुमार मुक्ति, एम्स रायपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. पद्मा दास, डॉ. प्रज्ञा अग्रवाल और एचओडी रसायन विज्ञान, डीएसएसडब्ल्यू भिलाई  से डॉ संगीता साहू शामिल थीं।  इन निर्णायकों ने  छात्रों को बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया और उनकी परियोजनाओं को प्रस्तुत करने में उनके असाधारण प्रयासों की सराहना की।

कांगेर वैली अकादमी ने बताया कि प्राचार्य श्री अभिजीत दास ने मुख्य अतिथि श्री स्वरूप चंद जैन का गर्मजोशी से स्वागत किया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके शानदार करियर पर प्रकाश डाला  और साथ ही मॉडलों मॉडलों  के मूल्यांकन में विद्वान निर्णायकों के पैनल के प्रति आभार व्यक्त किया।  प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ने प्रत्येक प्रतिभागी के उत्साह और कड़ी मेहनत का अभिनन्दन किया। 

कांगेर वैली अकादमी ने बताया कि उन्होंने पाठ्यक्रम से परे विज्ञान की गहन खोज की आवश्यकता और जिज्ञासु दिमागों को विकसित करने के महत्व पर बल दिया और   कहा कि समकालीन दुनिया में इसके महत्व को रेखांकित करते हुए हमारे दैनिक जीवन में विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news