कारोबार

वैश्विक चुनौतियों को हल करने ट्रिपल आईटी साइंटिफिक 2024 में विशेषज्ञों के मिले अनुभव
19-Jan-2024 3:31 PM
वैश्विक चुनौतियों को हल करने ट्रिपल आईटी  साइंटिफिक 2024 में विशेषज्ञों के मिले अनुभव

रायपुर, 19 जनवरी। शोकेसिंग कार्यक्रम साइंटिफिक, 13 जनवरी को ट्रिपल आईटी-नया रायपुर परिसर में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. आलोक के. साहू, निदेशक सीआईपीईटी ने डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा, निदेशक, ट्रिपल आईटी-नया रायपुर और प्रोफेसर राजेश इंगले, डीन एकेडमिक्स की उपस्थिति में किया। 

ट्रिपल आईटी ने बताया कि अपने उद्घाटन भाषण में, डॉ. साहू ने प्रतिभागियों को वैश्विक चुनौतियों को हल करने के लिए नए अनुभव प्राप्त करने और अंतर-विषयक दृष्टिकोण तलाशने के लिए प्रोत्साहित किया। छात्रों को प्रेरित करते हुए डॉ. सिन्हा ने साइंटिफिक की उत्पत्ति के बारे में बात की और वर्तमान समय में विज्ञान, समाज और पर्यावरण के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद साइंटिफिक 2024 के फैकल्टी समन्वयकों में से एक डॉ. अवंतिका सिंह ने कार्यक्रम का विस्तृत विवरण दिया।

ट्रिपल आईटी ने बताया कि इस कार्यक्रम में आईडियाथन 6.0 के तहत, रायपुर के कई स्कूलों जैसे आदर्श इंटरनेशनल; केंद्रीय विद्यालय; भारतीय विद्या भवंस आर. के. शारदा विद्या मंदिर और के.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल; के छात्रों द्वारा कुल 46 परियोजनाओं का प्रदर्शन किया गया। आईडियाथन 6.0 को तीन ट्रैक के अंतर्गत विभाजित किया गया था - ग्रेड 3-5 के छात्रों के लिए ट्रैक 1, 6-8 के छात्रों के लिए ट्रैक 2, और 9-12 के छात्रों के लिए ट्रैक 3। 

ट्रिपल आईटी ने बताया कि प्रत्येक ट्रैक में स्वास्थ्य और स्वच्छता, रोजमर्रा की जिंदगी में विज्ञान, कृषि और खाद्य सुरक्षा से लेकर आपदा प्रबंधन, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरणीय मुद्दों और चिंताओं जैसे अभिनव और ज्वलंत प्रॉब्लम स्टेटमेंट थे। प्रत्येक परियोजना का मूल्यांकन प्रसिद्ध संस्थानों के प्रतिष्ठित जजों द्वारा किया गया। सूची में डॉ. सुमीत गुप्ता, प्रोफेसर, आईआईएम रायपुर डॉ. शारदा भारती, सहायक प्रोफेसर, एनआईटी रायपुर और डॉ. अजय के. हरित, एसोसिएट प्रोफेसर, कलिंगा विश्वविद्यालय शामिल थे। 

ट्रिपल आईटी ने बताया कि प्रो. राजेश इंगले, डीन अकादमिक, प्रो. के.जी. श्रीनिवास, डीन रिसर्च, डॉ. राजर्षि महापात्रा, एचओडी ईसीई विभाग, डॉ. पी.पी.पल्तानी, एचओडी एचएसएस विभाग, आंतरिक जज के रूप में उपस्थित थे। ट्रैक 1 के विजेता थे सौम्य अग्रवाल; ट्रैक 2 के विजेता थे अवनि गुप्ता और आविषि ओझा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news