कारोबार

कल्याण पब्लिक स्कूल ने शूरवीरों संग याद की भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत
29-Jan-2024 2:14 PM
कल्याण पब्लिक स्कूल ने शूरवीरों संग याद की भारत की विविध सांस्कृतिक विरासत

रायपुर, 29 जनवरी। शंकर नगर खम्हारडीह स्थित कल्याण पब्लिक हा. से.स्कूल मे 75वाँ गणतंत्र दिवस स्कूल संचालक राजेश सक्सेना, लायंस क्लब प्रेरणा के अध्यक्ष रिपुदमन सिंह पुसरी,  इनव्हीर क्लब से सविता खंडेलवाल, ज्योति ड्रोलिया, संगीता केजरीवाल, रेनू अग्रवाल, के मुख्य , अतिथियो ने ध्वजारोहण और छात्रों द्वारा मार्चपास्ट कर देश के तिरंगे को सलामी दी गई।

स्कूल प्राचार्य शीला गूर्जर अध्यक्षता  में सांस्कृतिक प्रभारी  गीता साहू, कल्पना चौधरी, कामिनी साहू, किरण विश्वकर्मा अंजना जेम्स, के मार्गदर्शन मे स्कूल के बच्चों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी।

 प्री प्राइमरी से चाचा नेहरू समूह ने फैंसी ड्रेस में झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई, चाचा नेहरू, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, महात्मा गांधी, भारत माता, सी.जी.  महतारी, नरेंद्र मोदी, आदि बनकर आए बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दे कर खूब तालियां बटोरी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news