कारोबार

ज्ञान गंगा विद्यार्थी अपनी गौरवमयी संस्कृति से आधुनिक भारत का निर्माण करेंगे-सांसद सोनी
30-Jan-2024 2:22 PM
ज्ञान गंगा विद्यार्थी अपनी गौरवमयी संस्कृति से आधुनिक भारत का निर्माण करेंगे-सांसद सोनी

रायपुर, 30 जनवरी। ज्ञान गंगा एजुकेशनल सोसायटी ने बताया कि विद्यार्थियों के बौद्धिक दबाव कम करने तथा सहज और सरल तरीके से परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने ‘परीक्षा पे चर्चा‘ के माध्यम से छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के मंत्र बताये। 

सोसायटी ने बताया कि उनके इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्यालय सभागार में भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि  रायपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी जी की गौरवमयी उपस्थिति में हुआ। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन किया गया, तत्पश्चात् विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रतिमा राजगोर जी ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर माननीय सांसद का स्वागत किया।

सोसायटी ने बताया कि अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्या ने सांसद की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि  आप छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहकर समाज सुधार के लिए अनेक आंदोलनों में भाग लेकर समाज हित के कार्य किये हैं। वर्तमान में आप सांसद के साथ-साथ भारत सरकार की पाँच महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य भी हैं। 

सोसायटी ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात् माननीय सांसद ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को ईमानदारी और आत्मविश्वास के साथ अपनी मंजिल प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन और छात्रों के आत्मानुशासन की सराहना करते हुए, शिक्षा के साथ संस्कार देने के लिये प्राचार्या को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री के इस ‘‘परीक्षा पे चर्चा‘‘ कार्यक्रम में विद्यालय के 1500 छात्रों ने भाग लेकर ज्ञानार्जन किया।

विद्यालय की प्राचार्या ने विद्यालय के संस्कृति के अनुसार अतिथि महोदय को गंगाजल भेंट कर उन्हें अपना अमूल्य समय और सुझाव देने के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया की यह विद्यालय सदैव अपनी गौरवमयी संस्कृति और परम्परा को अक्षुण्ण बनाये रखते हुए, आधुनिक भारत के निर्माण में इस विद्यालय के विद्यार्थियों की महती भूमिका रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news