कारोबार

गॉस मेमोरियल ग्राउंड फन फेयर डिज्नीलैंड मेले में उमड़ी भीड़
02-Feb-2024 2:34 PM
गॉस मेमोरियल ग्राउंड फन फेयर डिज्नीलैंड मेले में उमड़ी भीड़

रायपुर, 2 फरवरी। काली मन्दिर के पास स्थित गॉस मेमोरियल ग्राउंड में सफलतापूर्वक चल रहे फन फेयर डिज्नीलैंड मेला को बहुत बढिय़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है.  उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में अनेक राज्यों के शिल्पकारों की आकर्षक रेंज की सैकड़ों वस्तुएं है जिसका शहरवासियों ने भरपूर लाभ उठा रहे हैं।

इसमें घर सजाने के लिए एक से बढक़र एक सामान जैसे - शो पीस, फर्निचर, होम एप्लायंसेस और टेराकोटा के एक से बढक़र एक आइटम उपलब्ध है. इसके अलावा यहाँ बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र है. एक तरह से इस मेले ने राजधानीवासियों का दिल जीत लिया।

उपरोक्त जानकारी मेले के संचालक ने दी. उन्होंने बताया कि इस मनोरंजन पार्क में बच्चों के फन जोन के अलावा देश भर के बुनकरों के हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर व एसेसरीज की विशाल श्रृंखला किफायती दरों में उपलब्ध हैं।

एक्सपो में इनके कई स्टाल लगे हुए है जिसमे मुख्य आकर्षण के रूप में फैंसी, कोसा, सिल्क, बनारसी, भागलपुरी लिनेन, चंदेरी, लखनवी चिकन साडिय़ों के अलावा डेनिम कुर्ती, बाटिक प्रिंट, जयपुरी वन-पीस, पंजाबी फुलकारी, खादी शर्ट, जैकेट, सुट, बेडशीट, फैंसी ज्वेलरी, स्टोन ज्वेलरी, एंटीक ज्वेलरी, कलरफुल बैंगल्स ही नही बल्कि कपड़ों में टी-शर्ट, लोअर, लेडिज गारमेंट्स व फुटवियर में पटियाला जूती, राजस्थानी मोजरी जूती, बॉम्बे सैंडल तथा हैण्डलूम में बेहतरीन कार्पेट, वुडन पेंटिंग, फर्नीचर, बेड व सोफा कवर, पश्मिना शॉल, कश्मीरी कुर्ती के अलावा कॉस्मेटिक, होम एप्लायंसेस की विशाल रेंज रखी गई है।

उन्होंने आगे बताया कि फन फेयर डिज्नीलैंड मेला रायपुर की जनता ने काफी पसंद किया. इस बार मेले में यहाँ के झूलों ने बच्चों और युवाओं को काफी अट्रैक्ट किया जिसमें ब्रेक डांस झूला, कोलंबस झूला, जाइंट व्हील, सिलंबो झूला, डेशिंग कार और ड्रैगन झूला समेत एरो प्लेन, मिनी ट्रेन, कार झूला, मिकी माउस आदि प्रमुख थे. काफी ऊंचाई तक जाने वाला जायंट व्हील आकर्षण का केंद्र रहा. इससे लोगों को मनोरंजन के साथ रोमांच भी मिला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news