ताजा खबर

40 पार हुआ पारा, कल परसों हल्की बारिश संभव
29-Mar-2024 7:56 PM
40 पार हुआ पारा, कल परसों हल्की बारिश संभव

रायपुर, 29 मार्च। प्रदेश में तापमान का पारा 40 डिग्री पार कर गया है। शुभ शुक्रवार को नांदगांव और रायपुर में 40-1 डिग्री से अधिक ही रहा। शेष सभी शहर 37-39 डिग्री सेल्सियस तक गर्म रहे। मौसम विभाग के अनुसारएक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक द्रोणीका /हवा की अनियमित गति दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश से उत्तर तमिलनाडु तक 0.9bkm ऊंचाई तक विस्तारित है । 

प्रदेश में कल 30 मार्च को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। और अधिकतम, न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है । 31 मार्च को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने के साथ ही गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है।
अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट संभावित है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news