ताजा खबर

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मिला 197 रन का लक्ष्य
27-Apr-2024 9:42 PM
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मिला 197 रन का लक्ष्य

लखनऊ, 27 अप्रैल। लोकेश राहुल  और दीपक हुड्डा की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच 62 गेंद में 115 रन की साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी ) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में शनिवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पांच विकेट पर 196 रन बनाये।

राहुल ने 48 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 76 रन बनाये तो वहीं हुड्डा ने 31 गेंद में सात चौके की मदद से  50 रन बनाये।

दोनों ने 11 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम की शानदार वापसी करवायी।

राजस्थान के लिए संदीप शर्मा ने  31 रन पर दो विकेट लिये जबकि ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

बोल्ट ने शुरुआती दो गेंद में चौके खाने के बाद तीसरी गेंद पर क्विंटन डिकॉक (आठ) की पारी को खत्म किया। संदीप शर्मा ने पिछले मैच के शतकवीर मार्कस स्टोइनिस बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलायी।

शुरुआत में थोड़ी धीमी गति से खेलने वाले राहुल और हुड्डा ने पावर प्ले के बाद बड़े शॉट खेलने शुरू किये।

राहुल को हालांकि किस्मत का साथ मिला जब संदीप की गेंद उनके बल्ले में लगने बाद बेहद मामूली अंतर से स्टंप्स से टकराने से बचती हुई छह रनों के लिए चली गयी।

एलएसजी ने आठवें ओवर से गति पकड़ी जब राहुल ने आवेश के खिलाफ दो छक्के जड़कर 21 रन बटोरे।

हुड्डा ने 11वें ओवर में गेंदबाजी के लिए दोबारा आये बोल्ट के खिलाफ 18 रन बटोर कर मौजूदा सत्र का अपना पहला पचासा पूरा किया।

अश्विन ने रोवमन पोवेल के हाथों हुड्डा को आउट कर इस शानदार साझेदारी को तोड़ा। अश्विन का यह मौजूदा आईपीएल में सिर्फ दूसरा विकेट है।

हुड्डा के आउट होने के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने रनों पर अंकुश लगाना शुरू किया और इसका फायदा संदीप ने खतरनाकर निकोल्स पूरन (11) को आउट कर उठाया। पूरन संदीप की बाउंसर को डीप बैकवर्ड लेग पर बोल्ट के हाथों में खेल गये।

राहुल भी इसी अंदाज में आवेश का शिकार बने।

आयुष बडोनी (नाबाद 18) कृणाल पंड्या (नाबाद 15) तेजी से रन जुटाने में नाकाम रहे जिससे राजस्थान ने एलएसजी को 200 रन के अंदर रोक दिया।

लखनऊ सुपरजायंट्स पारी:

क्विंटन डिकॉक बो बोल्ट 08

लोकेश राहुल का बोल्ट बो आवेश 76

मार्कस स्टोइनिस बो संदीप 00

दीपक हुड्डा का पोवेल बो अश्विन 50

निकोल्स पूरन का बोल्ट बो संदीप 11

आयुष बडोनी नाबाद 18

कृणाल पंड्या नाबाद 15

अतिरिक्त: 18

कुल योग: (20 ओवर में पांच विकेट पर ) 196 रन

विकेट पतन: 1-8, 2-11, 3-126, 4-150, 5-173

गेंदबाजी:

बोल्ट 4-0-41-1

संदीप 4-0-31-2

आवेश 4-0-42-1

अश्विन 4-0-39-1

चहल 4-0-41-0

जारी  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news