ताजा खबर

मवेशी को बचाते बस गड्ढे में जा पलटी, 15 बाराती घायल, उपचार के बाद छुट्टी
27-Apr-2024 7:30 PM
मवेशी को बचाते बस गड्ढे में जा पलटी, 15 बाराती घायल, उपचार के बाद छुट्टी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 27 अप्रैल। मवेशी को बचाने के प्रयास में बेमेतरा लौट रही एक बाराती बस पलट गई, जिससे 15 यात्री घायल हो गए। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

तखतपुर के थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने बताया कि बेमेतरा जिले के ग्राम भैंसबोड से मंथन सिंह राजपूत की बारात बस क्रमांक सीजी 28 जी 0103 से बिलासपुर गई थी। विवाह के बाद बारात लगभग 11:30 बजे बिलासपुर से लौट रही थी। इसी दौरान ग्राम जोरापारा मेन रोड पर बैठे मवेशी को बचाने के चक्कर में बस गड्ढे में जाकर घुसी और पलट गई। इससे 15 यात्री घायल हो गए। इनमें प्रकाश सिंह उम्र 22 वर्ष, मुरित सिंह 24 वर्ष, आशीष सिंह 15 वर्ष, संतोष नेताम 60 वर्ष, हरिहर सिंह, खेमपाल, मालिक राम नेताम, संदीप उम्र 26 वर्ष, देवेश, प्राशु 22 वर्ष को चोटें आने पर 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। शाम तक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने मदन सिंह राजपूत की रिपोर्ट पर चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 कायम किया गया है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news