कारोबार

एमएमआई नारायणा की अनुभवी डॉक्टर-टीम ने चुनौतीपूर्ण बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर बचाई जिंदगी
31-Mar-2024 2:41 PM
एमएमआई नारायणा की अनुभवी डॉक्टर-टीम ने चुनौतीपूर्ण बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर बचाई जिंदगी

रायपुर, 31 मार्च। एमएमआई नारायणा  हॉस्पिटल ने बताया कि रायपुर में 62 वर्षीय अगारो बाईका सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट हुआ है। वह पिछले 4 महीनेसे मल्टीपल मायलोमा (ब्लड कैंसर) से पीडि़त थी। जिसके कारण उन्हे बहुत कमजोरी,पीठ दर्द, भूख न लगने की समस्या थी।

हॉस्पिटल ने बताया कि शुरुआत में, रोग को नियंत्रित करने के लिए चार महीने तक टारगेटेड और इम्यून मॉड्यूलर थेरेपीदी गई। इसके बाद,बोन मेरो ट्रांसप्लांट की तैयारीकी गई, जिसमें स्टेम सेल्स को एकत्र किया गया, उच्च मात्रा की केमोथेरेपी दी गई, और स्टेम सेल्स को वेन के माध्यम से इंफ्यूज़ किया गया। बोन मैरो ट्रांसप्लांट सफल रहा और वह इस बीमारी से ठीक हो चुके है। 

हॉस्पिटल ने बताया कि  डॉ. यशवंत कश्यप (मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट) ने कहा, यह एक जटिल प्रक्रिया  थी क्योंकि मरीज की उम्र अधिक थीलेकिन एमएमआई नारायणा   हॉस्पिटल में अनुभवी डॉक्टरों की टीम है। हॉस्पिटल ऐसी चुनौतीपूर्ण प्रक्रियाओं को करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ  क्रिटिकल केयर नर्सिंगस्टाफ एवं ब्लड बैंक के साथ पूरी तरह से तैयार है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news