ताजा खबर

टीएमसी का घोषणापत्र जारी, सीएए-एनआरसी और यूसीसी लागू ना करने का वादा
18-Apr-2024 8:58 AM
टीएमसी का घोषणापत्र जारी, सीएए-एनआरसी और यूसीसी लागू ना करने का वादा

-प्रभाकर मणि तिवारी

तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण से दो दिन पहले अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आर्थिक सलाहकार अमित मित्र ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के दस वादों का ब्योरा दिया.

तृणमूल कांग्रेस ने इस घोषणा पत्र को 'दीदी की शपथ' का नाम दिया है. पार्टी ने कहा है कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के पर इन वादों को पूरा किया जाएगा.

पार्टी के इस घोषणा पत्र में सौ दिनों का प्लान के काम से लेकर राशन, गैस सिलेंडर और आवास के साथ ही नागरिकता (संशोधन) कानून, एनआरसी और समान नागरिक संहिता की बात की गई है.

पार्टी ने इसमें केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं के विकल्प के तौर पर नई योजनाओं का एलान किया है.

इसमें लखपति दीदी के विकल्प के तौर पर लक्ष्मी भंडार और आयुष्मान भारत की जगह स्वास्थ्य साथी बीमा योजना लाने का वादा किया गया है.

टीएमसी के घोषणा पत्र में की मुख्य बातें

-मनरेगा कार्ड धारकों को सौ दिनों के काम की गारंटी दी जाएगी. देश भर के मजदूरों को रोजाना न्यूनतम चार सौ रुपये की मजदूरी दी जाएगी.

-सीएए को खत्म किया जाएगा. एनआरसी को भी बंद किया जाएगा. देश में कहीं भी समान नागरिक संहिता लागू नहीं होगी.

-गरीब परिवारों को आवास मुहैया कराया जाएगा. सबको पक्के मकान बना कर दिए जाएंगे.

-देश में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को साल में 10 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे.

-राशन के जरिए पांच किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा. मुफ्त राशन सामग्री घर-घर पहुंचा दी जाएगी.

-अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के बाद दी जाने वाली स्कालरशिप की रकम बढ़ा दी जाएगी. साठ साल से ज्यादा उम्र के लोगों की पेंशन की रकम भी बढ़ाई जाएगी. उनको एक हजार मासिक की दर से सालाना 12 हजार रुपये मिलेंगे.

-स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक देश के तमाम किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए कानूनी गारंटी दी जाएगी. यह उनकी फसलों की लागत से औसतन कम से कम 50 फीसदी ज्यादा होगी.

-पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमत की किफायती सीमा तय की जाएगी. इनकी दरों में उतार-चढ़ाव पर नियंत्रण के लिए प्राइस स्टैबिलाइजेशन फंड बनाया जाएगा.

-25 साल तक के तमाम स्नातक और डिप्लोमा धारी युवकों को एक साल की ट्रेनिंग दी जाएगी. छात्रों को वित्तीय सहायता के लिए मासिक स्कॉलरशिप दी जाएगी. उच्च शिक्षा के लिए दस लाख रुपये तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा मिलेगी.

-बंगाल की कन्याश्री योजना के साथ तालमेल रखते हुए 13 से 18 साल की युवतियों को शिक्षा के लिए सालाना एक हजार और एकमुश्त 25 हजार की रकम दी जाएगी.

केंद्र की आयुष्मान योजना की जगह और बेहतर स्वास्थ्य साथी योजना शुरू की जाएगी. इसके तहत दस लाख तक की बीमा सुविधा मिलेगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news