ताजा खबर

प्रियंका गांधी ने कहा- अगर संविधान बदल देंगे तो फिर आरक्षण का क्या होगा?
18-Apr-2024 9:03 AM
प्रियंका गांधी ने कहा- अगर संविधान बदल देंगे तो फिर आरक्षण का क्या होगा?

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सहारनपुर में एक चुनावी रैली में सवाल उठाया कि बीजेपी के नेता संविधान बदलने की बात क्यों कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई से प्रियंका गांधी ने कहा, ''किसी को डरना नहीं चाहिए, कहने का मतलब क्या है. संविधान को बदलने की बात बीजेपी कर रही है. संविधान बदलेंगे तो आरक्षण का क्या होगा. ये जो अधिकार है देश में चाहे पीएम हो या फिर कोई किसान, वोट का जो अधिकार है उसका क्या होगा.''

''यह चुनाव जनता का चुनाव होना चाहिए और जनता के मुद्दों पर बात होनी चाहिए.''

प्रियंका गांधी ने कहा, ''मोदी और भाजपा के नेता महंगाई की बात नहीं कर रहे, बेरोज़गारी पर बात नहीं हो रही. ध्यान भटकाने पर बात हो रही है.''

प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के सराहनपुर में कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद के लिए प्रचार करने पहुंची थीं.

पीएम मोदी ने सोमवार को समाचार एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू देते हुए कहा था कि इस देश में किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news