ताजा खबर

पीएम मोदी और पोप फ़्रांसिस की तस्वीर पर बीजेपी और कांग्रेस क्यों आए आमने-सामने
17-Jun-2024 8:45 AM
पीएम मोदी और पोप फ़्रांसिस की तस्वीर पर बीजेपी और कांग्रेस क्यों आए आमने-सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी7 सम्मेलन के दौरान पोप फ्रांसिस से मुलाकात की थी. पोप दुनिया की सभी कैथलिक चर्च के प्रमुख होते हैं.

इस मुलाक़ात का केरल कांग्रेस ने मज़ाक बनाया, जिस पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस की केरल यूनिट को ‘अर्बन नक्सल’ और ‘कट्टरपंथी इस्लामिस्ट’ चला रहे हैं.

दरअसल, पोप फ्रांसिस से पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाक़ात वाली एक तस्वीर के साथ केरल कांग्रेस के एक्स हैंडल ने लिखा- “ आखिरकार, पोप को भगवान से मिलने का मौका मिल गया.”

लोकसभा चुनावों के कैंपेन के दौरान पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे लगता था कि जैविक रूप से मुझे जन्म दिया गया है लेकिन अपनी मां के जाने के बाद जब मैं सब कुछ जोड़ कर देखता हूं तो मैं कन्विंस हो चुका हूं कि मुझे परमात्मा ने भेजा है. ये ऊर्जा मुझे जैविक शरीर से नहीं मिली है.”

केरल कांग्रेस की इस पोस्ट का विरोध करते हुए केरल बीजेपी के अध्यक्ष के. सुरेन्द्रन ने एक्स पर लिखा, "ऐसा लगता है कि इस हैंडल को कट्टरपंथी इस्लामिस्ट और अर्बन नक्सल चला रहे हैं. राष्ट्रवादी नेताओं के ख़िलाफ़ अपमानजनक पोस्ट तो किया जाता रहा है, अब ये पोप का भी मज़ाक बना रहे हैं. यह तो तय है कि केरल से आने वाले पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को इस बात की जानकारी है. सवाल ये है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी क्या इसका समर्थन कर रहे हैं?”

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी जिन्होंने हाल ही में बीजेपी जॉइन की है, उन्होंने भी कांग्रेस से इस ट्वीट पर माफ़ी मांगने की बात कही है.

उन्होंने लिखा, “ये दुखद और निंदनीय है कि केरल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनके बढ़ते वैश्विक कद के प्रति अपनी अंधी नफरत के कारण फ़ादर पोप फ्रांसिस का भी मजाक उड़ा दिया.” (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news