ताजा खबर

कारें भिड़ीं,दो डॉक्टर की मौत
26-Jun-2024 1:02 PM
कारें भिड़ीं,दो डॉक्टर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून ।  शहर से लगे मंदिर हसौद इलाके में आज सुबह एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ।  दो कारों के बीच आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं। 

यह  हादसा जिंदल मोड़ में सामने हुआ है। इस टक्कर के बाद एक गाडी सड़क किनारे जा पलटी जिसमे सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । इस हादसे में किस कार ड्राइवर ने लापरवाही बरती इसकी जाँच की जा रही हैं।दोनों मृतक इलाके के रिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल  के डॉक्टर बताए जा रहे है। नामों का खुलासा नहीं हुआ है । 

 प्रत्यक्षदर्शियों ने  बताया कि हुंडई क्रेटा क्र. GJ 09 BF 3996 में कुल 04 युवक सवार थे और रायपुर से मंदिरहसौद की तरफ जा रहे थे।वहीं दूसरी सुजुकी कंपनी की कार क्र. CG 17 KU 4250 में 03 युवक सवार थे और मंदिर हसौद से रायपुर की तरफ जा रहे थे. जिंदल स्टील चौक के पास तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को पार करते हुए सड़क के दूसरी तरफ सुजुकी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।

घटना इतनी जबरदस्त थी की क्रेटा कार हवा में उछलकर पलट गई और उसमें सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।एक या  शव कार में बुरी तरह से फंस गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद मंदिर हसौद पुलिस ने टोल नाका के कर्मचारियों के सहयोग से निकाला गया।इस घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हे टोल नाका के कर्मचारियों की मदद से रायपुर मेकाहारा में भर्ती किया गया है।हादसे में जान गवाने वाले दोनों युवक रिम्‍स के स्टूडेंट्स बताए जा रहे हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। फिलहाल, मंदिरहसौद पुलिस पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है।मृतकों  की  पहचान डॉक्टर इस्मित पटेल, गुजरात निवासी रिम्स में MD की पढ़ाई कर रहे थे।

डॉक्टर ऋषभ प्रसाद कोटा राजस्थान निवासी रिम्स अस्पताल में MBBS फायनल ईयर का छात्र।क्रेटा में सवार घायल डॉ. शशांक MD के छात्र और जियांशु MBBS का छात्र।दूसरी गाड़ी में मारुति एस्प्रेसो में सवार डॉक्टर शशांक शक्ति, पेड्रियोटिक के छात्र थे।डॉक्टर पल्लव राय और डॉक्टर पवन कुमार राठी ऐनेस्थिसिया की पढ़ाई कर रहे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news