ताजा खबर

ईवीएम विवाद पर चुनाव आयोग ने दी सफ़ाई, कहा- अख़बार ने दी 'आधारहीन ख़बर'
17-Jun-2024 9:21 AM
ईवीएम विवाद पर चुनाव आयोग ने दी सफ़ाई, कहा- अख़बार ने दी 'आधारहीन ख़बर'

 

मुंबई में मतगणना केंद्र के ईवीएम के साथ उम्मीदवार के रिश्तेदार का फ़ोन जुड़े होने को लेकर मीडिया में आई ख़बरों को चुनाव अधिकारी ने खारिज किया है.

मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अफ़सर वंदना सूर्यवंशी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "ईवीएम एक स्टैंडअलोन डिवाइस है, इसमें वायर या वायरलेस कनेक्शन की कोई सुविधा नहीं होती है. जो ख़बर शेयर की जा रही है वो ग़लत है, आधारहीन है."

"सच ये है कि इसी अख़बार के एक रिपोर्टर को मैंने कल बताया था कि मोबाइल फ़ोन से कुछ नहीं होता है. मतगणना सेक्शन में रिज़ल्ट बटन दबाने के बाद ही नतीजा डिस्प्ले होता है. मतदान के बाद जिस दिन ईवीएम सील होता है उस दिन पोलिंग एजेंट साथ होते हैं और जिस दिन मतगणना होती है उस दिन काउंटिंग एजेंट होते हैं."

उन्होंने कहा कि इस मामले में अख़बार को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग के सभी नियमों के तहत ही मतगणना का काम संपन्न हुआ है. ग़लत ख़बर के लिए हमने उस अख़बार को सेक्शन 499 और 505 के तहत नोटिस जारी किया है."

इससे पहले कांग्रेस और कुछ अन्य पार्टियों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस ख़बर को शेयर किया था और चुनाव आयोग से सवाल किया था.

राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए चुनाव आयोग पर सवाल उठाए.

इस मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में एनडीए के कैंडिडेट रवींद्र वायकर के रिश्तेदार का मोबाइल फ़ोन ईवीएम से जुड़ा था. एनडीए के इस कैंडिडेट की जीत सिर्फ़ 48 वोट से हुई है.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news