ताजा खबर

पटना: बाढ़ इलाके के पास गंगा नदी में नाव पलटी, 6 लोग लापता
17-Jun-2024 9:31 AM
पटना: बाढ़ इलाके के पास गंगा नदी में नाव पलटी, 6 लोग लापता

पटना के पास बाढ़ इलाके में गंगा नदी में एक नाव पलट गई है. नाव में 17 लोग सवार थे, जिनमें से 11 लोग सुरक्षित हैं, जबकि 6 लोग लापता हैं.

बढ़ के एसडीएम शुभम कुमार ने इस बात की जानकारी दी.

शुभम कुमार ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "यह हादसा नाव पलटने की वजह से हुआ है. अभी तक जो कंफर्म हुआ है उसके मुताबिक़ नाव में 17 लोग थे."

"11 लोग बाहर निकल गए हैं. 6 लोग लापता हैं. एसडीआरएफ़ की टीम बचाव अभियान के लिए निकल चुकी है. उम्मीद है कि हम बाकी लोगों को बचाने में कामयाब हो जाएंगे."

शुभम कुमार ने कहा, "अभी तक हमारे पास 6 लोगों के लापता होने की जानकारी है. जब बचाव अभियान पूरा हो जाएगा तो हम मामले के बारे में पूरी जानकारी मुहैया करवा पाएंगे." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news