ताजा खबर

जेडीयू नेता केसी त्यागी बोले- 'स्पीकर पद पर पहला हक़ बीजेपी का है'
17-Jun-2024 9:32 AM
जेडीयू नेता केसी त्यागी बोले- 'स्पीकर पद पर पहला हक़ बीजेपी का है'

जेडीयू नेता केसी त्यागी का कहना है कि स्पीकर के पद पर पहला अधिकार बीजेपी का है.

केसी त्यागी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "स्पीकर का पद सदन का सबसे महत्वपूर्ण पद है. इस पर पहला हक़ सत्ताधारी दल का होता है."

"स्पीकर पद को लेकर इंडिया गठबंधन की मांग आपत्तिजनक है. इस पद पर भारतीय जनता पद या एनडीए का पहला हक है. हमारी पार्टी का मानना है कि बीजेपी गठबंधन की बड़ी पार्टी है और इसका अधिकार पहला है."

केसी त्यागी ने कहा, "हम 35 साल से एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. हमारी पार्टी को तोड़ने जैसा प्रयास एक बार भी नहीं हुआ है. टीडीपी और जेडीयू की भूमिका निर्णायक है. हम गठबंधन को तोड़ने का प्रयास नहीं करेंगे."

कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के नेता लगातार अपील कर रहे हैं कि स्पीकर पद पर टीडीपी और जेडीयू को दावा पेश करना चाहिए.

विपक्षी दलों का मानना है कि स्पीकर पद बीजेपी के पास जाता है तो वो उस पद का फायदा उठाकर विपक्षी दलों के सांसद तोड़ सकती है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news