ताजा खबर

दार्जिलिंग में कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, कई लोगों के घायल होने की ख़बर
17-Jun-2024 10:38 AM
दार्जिलिंग में कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, कई लोगों के घायल होने की ख़बर

सामचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई.

इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा है- “ दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके में एक रेल दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुःख हुआ. विस्तृत जानकारी का इंतजार है. बताया जा रहा है कि कंचनजंघा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है. राहत बचाव काम और लोगों को अस्पताल ले जाने के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एंबुलेंस और आपदा दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है”

पीटीआई के मुताबिक़ एनएफआर के कटिहार डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि सुबह क़रीब नौ बजे हुई इस दुर्घटना में कुछ लोगों के घायल होने की अपुष्ट खबरें हैं.

उन्होंने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंघा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी में मालगाड़ी से टकरा गई. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news