ताजा खबर

भाजपा के अंदर लड़ाई चल रही, मोदी का विरोध हो रहाः डॉ. महंत
17-Jun-2024 10:40 AM
भाजपा के अंदर लड़ाई चल रही, मोदी का विरोध हो रहाः डॉ. महंत

मध्यप्रदेश मेरा मायका, अब दोनों जगह की आवाज उठाऊंगी-ज्योत्सना

बिलासपुर, 17 जून। नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन में छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों के साथ गलत हुआ है। यहां उनके कम से कम दो-तीन सांसद मंत्री बनने के योग्य हैं। 

सांसद पद पर ज्योत्सना महंत के निर्वाचन के बाद उनके साथ मतदाताओं का आभार व्यक्त करने मरवाही पहुंचे डॉ. महंत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक एडिटेड फोटो पर भी टिप्पणी की। इसमें उड़ीसा पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तस्वीर हटाकर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की तस्वीर डाल दी गई थी। डॉ महंत ने इस पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के अंदर लड़ाई चल रही है। इसकी शुरुआत नागपुर से हो चुकी है। महाराष्ट्र, बिहार तथा उत्तर प्रदेश में भी खलबली मची हुई है। यह विरोध नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। बेहतर होता कि वे इस बात को समझते और अपनी जगह किसी दूसरे का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित करते। ऐसा करते तो वे पूज्यनीय हो जाते, जैसा कांग्रेस में हमारे अनेक लोग पूज्यनीय हैं।

डॉ महंत ने बलौदा बाजार की हिंसा पर सरकार का इस्तीफा मांगा और कहा कि यह न हो तो कम से कम वहां जाने वाले मंत्रियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनसे इस्तीफा लेना चाहिए।

इस दौरान सांसद ज्योत्सना महंत से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से अकेली सांसद होने को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ मेरा ससुराल है तो मध्यप्रदेश मायका। अब वे दोनों राज्यों के मुद्दों को देखेंगीं। वहीं डॉ महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक दो कांग्रेस सांसद होने का चलन काफी समय से चल रहा है। ताम्रध्वज साहू व अजीत जोगी भी अकेले सांसद रह चुके हैं। अब इस अकेले की प्रथा को ठीक करने की जिम्मेदारी हमारी है। 

मरवाही में डॉ चरण दास महंत और ज्योत्सना महंत ने सर्व आदिवासी समाज के भवन का लोकार्पण किया और इसके बाद वे कांग्रेस की ओर से रखे गए आभार समारोह में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news