ताजा खबर

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे पर रेल मंत्री ने जताया दुख, कई लोग घायल, 5 के मरने की आशंका (लीड-1)
17-Jun-2024 12:28 PM
कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे पर रेल मंत्री ने जताया दुख, कई लोग घायल, 5 के मरने की आशंका (लीड-1)

नई दिल्ली, 17 जून । पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुख जताया है। उन्होंने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनके मुताबिक रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव का कार्य जारी है। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने और कई की मौत की सूचना सामने आई है। घटना के मुताबिक, एक मालगाड़ी ने सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गई। इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है, जबकि 25 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है। ये हादसा सोमवार सुबह लगभग नौ बजे के आसपास हुआ। मालगाड़ी ने अगरतला से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी। टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गई। एनएफआर के कटिहार मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे हुई यह दुर्घटना हुई, इसमें कुछ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। उन्होंने बताया कि अगरतला से आ रही 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के रंगपानी के पास मालगाड़ी से टकरा गई। कंचनजंगा एक्सप्रेस रोजाना चलती है जो बंगाल को पूर्वोत्तर शहर सिलचर और अगरतला से जोड़ती है। यह मार्ग चिकन नेक कॉरिडोर में है, जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। इस लाइन पर दुर्घटना से कई अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ सकता है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दुर्घटना पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।" रेलवे मंत्रालय की तरफ से सामने आए बयान में बताया गया है कि कंटेनर ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई और कंचनजंगा ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। कंचनजंगा कोच के पास दो पार्सल वैन और गार्ड कोच हैं। एनडीआरएफ, डिविजनल टीम और 15 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची हुई है। मंत्री भी वॉर रूम में हैं। 

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news