ताजा खबर

प्रधानमंत्री का दृष्टांत देकर सौम्या की जमानत की कोशिश नाकाम, जेल में रहना होगा
27-Jun-2024 7:20 PM
प्रधानमंत्री का दृष्टांत देकर सौम्या की जमानत की कोशिश नाकाम, जेल में रहना होगा

महादेव सट्टा :आठ आरोपियों की रिमांड बढ़ी

रायपुर, 27 जून। 450 करोड़ से अधिक के कोल लेवी घोटाले में जेल याफ्ता निलंबित उपसचिव सौम्या चौरसिया की जमानत जहां नामंजूर हो गई वहीं जायसवाल भाइयों हेमंत और चंद्रप्रकाश जायसवाल की पुलिस रिमांड बढ़ गई है। दोनों के कोर्ट ने 01 जुलाई तक रिमांड पर ब्यूरों को सौंप दिया है।

सौम्या की याचिका पर 
एसीबी की तरफ से डॉ. सौरभ कुमार पांडे और बचाव पक्ष से बिलासपुर HC के वकील हर्षवर्धन परघनिया,फैज़ल रिजवी पैरवी की।जमानत याचिका पर यह सुनवाई फर्स्ट एडीजे एसीबी/ईओडब्लू की कोर्ट में  हुई ।

बचाव पक्ष ने कोर्ट में पक्ष रखते हुए बताया कि पिछली न्यायिक रिमांड डेट को ईओडब्लू के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि ईओडब्लू ने खुद अपने प्रस्तुत पत्र में अभियुक्ता को  न्यायिक रिमांड में रखने की आवश्यकता नहीं बताई।साथ ही ईडी और ईओडब्लू की एफआईआर में कहीम भी पद का दुरुपयोग करने का सुबूत नहीं है।बचाव पक्ष ने पिछले दिनों एक युवक  कश्मीर में प्रधानमंत्री का करीब होकर घूमने का उदहारण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पद का दुरुपयोग करने वाले को गिरफ्तार किया गया न की प्रधानमंत्री को।इसके अलावा कई सुको और हाईको की कई न्यायदृष्टांत प्रस्तुत कर जमानत का लाभ देने का अनुरोध किया। ईओडब्लू ने विरोध किया करीब 1 घंटा चली बहस।कोर्ट ने शाम को अपना फैसला सुनाते हुए जमानत न देने की बात कही।   यह भी कहा कि मामले की केस डायरी के मुताबिक  सौम्या की पूरी संलिप्तता  नजर आ रही है ।

महादेव सट्टा को आठ आरोपियों की रिमांड बढ़ी

महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के जेल में बंद आरोपियों निलंबित एएसआई  चंद्रभूषण वर्मा,राहुल वकटे, रितेश यादव, भीम यादव,अमित अग्रवाल,सुनील दम्मानी और सतीश चंद्राकर समेत अर्जुन यादव की भी न्यायिक रिमांड बढ़ी। विशेष कोर्ट मे सभी आरोपियों की 10 जुलाई तक रिमांड बढ़ाई है। दम्मानी सट्टे के पैसे को हवाला में चलाता था। जबकि चंद्रभूषण वर्मा, सतीश, भीमसिंह अर्जुन यादव, पैसे कांग्रेस नेताओं, पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को हिस्से के रूप में देते थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news