ताजा खबर

राजस्थान के भरतपुर, अजमेर, कोटा संभागों के कुछ भागों में भारी से अति भारी बारिश हुई
27-Jun-2024 8:36 PM
राजस्थान के भरतपुर, अजमेर, कोटा संभागों के कुछ भागों में भारी से अति भारी बारिश हुई

जयपुर, 27 जून। राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून की सक्रियता से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 39.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 38.3 डिग्री सेल्सियस और अन्य प्रमुख स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 -32.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

विभाग के मुताबिक बीती रात अधिकतर हिस्सों में (न्यूनतम) तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से लेकर 18.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता के अनुसार पिछले 24 घंटे में भरतपुर, अजमेर एवं कोटा संभागों के कुछ भागों में मेघ-गर्जन के साथ मूसलाधार वर्षा हुई जबकि जोधपुर एवं बीकानेर संभागों के कुछ भागों तथा उदयपुर एवं जयपुर संभागों के अनेक भागों में मेघ-गर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश हुई।

मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस दौरान धौलपुर, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, टोंक, जयपुर एवं कोटा जिलों में कहीं मूसलाधार एवं कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। उनके अनुसार धौलपुर में सर्वाधिक बारिश 131 मिमी दर्ज की गई है।

विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान बदनोर (भीलवाड़ा) में नौ सेंटीमीटर, आसींद (भीलवाड़ा) में नौ सेंटीमीटर, मसूदा (अजमेर) में आठ सेंटीमीटर, कोटा हवाई अड्डा (कोटा ) में सात सेंटीमीटर, फागी (जयपुर) में सात सेंटीमीटर, बाड़ी (धौलपुर) में छह सेंटीमीटर, अराई (अजमेर) में छह सेंटीमीटर, जवाजा (अजमेर) में छह सेंटीमीटर, बारां (बारां) में छह सेंटीमीटर, आबूरोड (सिरोही) में छह सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक जालौर जिले में सर्वाधिक 44 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। माउंट आबू में 38 मिमी, जोधपुर शहर में 33.6 मिमी, पिलानी में 29.4 मिमी, डूंगरपुर में 24 मिमी, चित्तौड़गढ़ में 17 मिमी, बारिश दर्ज की गई।

शर्मा ने बताया कि आगामी तीन-चार दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघ-गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहेगी। उनका कहना है कि 29 जून से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। उनके अनुसार 29 जून से दो जुलाई तक जयपुर, भरतपुर संभागों के में कहीं-कहीं भारी एवं कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभागों के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघ-गर्जन, बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। तत्पश्चात कहीं-कहीं बारिश जारी रहने होने तथा जुलाई के प्रथम सप्ताह में पुन: बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news