ताजा खबर

लोकसभा चुनाव के बाद से असम में लोगों का एक वर्ग अशांति उत्पन्न कर रहा: हिमंत
27-Jun-2024 8:40 PM
लोकसभा चुनाव के बाद से असम में लोगों का एक वर्ग अशांति उत्पन्न कर रहा: हिमंत

नलबाड़ी, 27 जून। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद राज्य में लोगों के एक वर्ग पर अशांति उत्पन्न करने का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया और कहा कि पुलिस को ऐसे लोगों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए।

शर्मा ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने देखा है कि कुछ लोग गंभीर आपराधिक गतिविधियों के जरिए राज्य में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

मुख्यमंत्री हाल ही में मजबत, ढेकियाजुली और दुधनोई में दुष्कर्म के मामलों के साथ-साथ बारपेटा और कोकराझार गांवों में भीड़ द्वारा की गई हिंसा सहित पांच घटनाओं उल्लेख कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले तीन वर्षों में ऐसे अपराधों में काफी कमी आई है, लेकिन पिछले माह में घटनाओं में वृद्धि हुई है जो कि चिंता का विषय है।’’

शर्मा ने दावा किया, ‘‘इन अपराधों में एक खास वर्ग की संलिप्तता सामने आई है। ऐसे अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस को निर्देश दिया गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की घटनाओं में वृद्धि को लेकर हम चिंतित हैं। हम इसका उचित समाधान निकालेंगे।’’

शर्मा ने कहा कि उनके कैबिनेट सहयोगियों ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया है और इन आपराधिक तत्वों के उभार का विश्लेषण करने की आवश्यकता पर बल दिया है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news