ताजा खबर

सरकार ने प्रदेश में अल्पसंख्यक स्कूलों की जानकारी मांगी
27-Jun-2024 10:15 PM
सरकार ने प्रदेश में अल्पसंख्यक स्कूलों की जानकारी मांगी

रायपुर, 27 जून।संचालक स्कूल शिक्षा (डीपीआई) ने संगठन की पहल पर सभी जिलों से अल्पसंख्यक मसीही मुस्लिम, जैन सिख समाज द्वारा संचालित स्कूलों  की जानकारी मांगी। इससे पहले 

 10 जून को छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन  ने पत्र लिखकर इस मामले पर संज्ञान लेने कहा था ।

 एसोसिएशन ने कहा है कि अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षा का अधिकार कानून लागू नहीं होता लेकिन प्रदेश में ऐसे बहुत से स्कूल हैं जो शुरू सामान्य स्कूल के रूप में हुए थे और इनमें शिक्षा के अधिकार कानून के तहत विद्यार्थी अध्यनरत है लेकिन अब वह अल्पसंख्यक स्कूलों की मान्यता प्राप्त कर चुके हैं।
इन विद्यालयों का स्वरूप बदलने के कारण अब इनमें विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं हो रहा है तथा यह आर टी ई के पोर्टल से भी हट गए हैं। वर्तमान में इन स्कूलों में पूर्व से अध्यनरत विद्यार्थियों की प्रतिपूर्ति राशि इन स्कूलों को नहीं मिल पा रही है।
कुछ स्कूलों ने पूर्व प्रवेशित आर.टी.ई. के विद्यार्थियों को पढ़ाने से मना कर दिया था जिसकी शिकायत मंत्री तक भी पहुंची थी। ऐसे स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए इस बाबत नीतिगत निर्णय शासन स्तर पर किये जाने की आवश्यकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news