ताजा खबर

मोइली से पहले कांग्रेस नेताओं ने पायलट को बताए हार के कारक- कारण
27-Jun-2024 10:48 PM
मोइली से पहले कांग्रेस नेताओं ने पायलट को बताए हार के कारक- कारण

रायपुर, 27 जून। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट आज रायपुर पहुंचे।  वे कल वीरप्पा मोइली को साथ संभागों के दौरे पर जाएंगे। पायलट सुबह ही आ गए थे। वे पहले अंबिकापुर जाकर शोकाकुल टीएस सिंहदेव से मिलने गए थे।

रात राजधानी के होटल में उनसे मुलाकात करने वालों का दरबार सा लगा रहा। ग्रुप में पहुंचते रहे जीत हार की कहानी बताने वाले। वे हार के कारक और कारणों को अपने अपने तरीके से बताते रहे।

सूत्रों से जानकारी राजनांदगांव वाले सुरेंद्र दाऊ भी होटल में देखे गए। एक वरिष्ठ नेता ने  पायलट से मुलाकात की व्यवस्था कराई थी। वहीं पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज दिन में रायपुर में रहकर अपने करीबियों को साथ कल परसों होनेवाली बैठकों की रणनीति बनाई। इससे पहले वे कल शिव डहरिया के साथ भी बैठे थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news