ताजा खबर

अर्थव्यवस्था पर एनडीए सरकार के दावों पर अखिलेश यादव ने उठाए ये सवाल
28-Jun-2024 9:40 AM
अर्थव्यवस्था पर एनडीए सरकार के दावों पर अखिलेश यादव ने उठाए ये सवाल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण में भारत की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने की बात कही गई.

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने की उम्मीद जताती रही है.

राष्ट्रपति के अभिभाषण में भी यही बात फिर सुनाई दी. इस बारे में मीडिया ने अखिलेश यादव से भी सवाल किया.

अखिलेश यादव ने कहा, ''सरकार का भाषण था. जब सरकार ये दावा करती है कि तीसरे नंबर की अर्थव्यस्था बन जाएगी तो किसान क्यों दुखी है, किसान क्यों संकट में है.''

वो बोले, ''जो दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बनने की जो कहानी बताई जा रही है, क्या हमारा किसान भी उसी तरह से खुशहाल हो गया है. अगर हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था हैं तो इतने बड़े पैमाने पर नौजवान बेरोज़गार क्यों हैं. उनके हाथ में नौकरी क्यों नहीं है. फिर अग्निवीर जैसी व्यवस्था आधी अधूरी क्यों लागू करनी पड़ रही है.''

अखिलेश यादव सवाल उठाते हैं, ''महंगाई क्यों है इतनी. जिस तरह निवेश को लेकर बड़े सपने दिखाए, निवेश है कहां. कुछ लोगों की ग्रोथ से देश की ग्रोथ नहीं हो सकती. कुछ लोगों की ग्रोथ से हम पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन सकते हैं. मगर 10 साल में जिनका सबसे ज़्यादा उत्पीड़न हुआ, उसके लिए क्या है सरकार का.'' (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news