ताजा खबर

संजय सिंह बोले- जब केजरीवाल के छूटने की संभावना थी, तब गिरफ़्तार कर लिया गया
28-Jun-2024 9:53 AM
संजय सिंह बोले- जब केजरीवाल के छूटने की संभावना थी, तब गिरफ़्तार कर लिया गया

संसद परिसर में गुरुवार को आम आदमी पार्टी के सांसदों ने प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन किया.

'आप' सांसदों ने सीबीआई की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किए जाने के खिलाफ़ प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जो तीन बार से प्रचंड बहुमत से जीतकर आए हैं उनको गिरफ़्तार करके जेल में डाल दिया गया है. वो भी किस दिन जेल में डाला गया? जब सुप्रीम कोर्ट से उनकी ज़मानत पर मुहर लगने वाली थी, जब सुप्रीम कोर्ट से उनके छूटने की पूरी संभावना थी. उस वक्त केजरीवाल जी को सीबीआई ने गिरफ़्तार कर लिया.''

संजय सिंह बोले, ''मैं समझता हूं कि ये तानाशाही का बहुत बड़ा उदाहरण है और प्रधानमंत्री को जांच एजेंसियों के दुरुपयोग पर बोलना चाहिए. इसको रोकना चाहिए. अरविंद केजरीवाल को जल्द रिहा करना चाहिए. इस मांग को लेकर हम इस जगह पर इकट्ठा हुए हैं और प्रोटेस्ट कर रहे हैं.''

संजय सिंह ने कहा, ''राष्ट्रपति जी का हम पूरा सम्मान करते हैं लेकिन राष्ट्रपति का जो भाषण होता है वो सरकार का लिखा भाषण होता है. उस सरकारी भाषण में वो लोकतंत्र और संविधान को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहेंगे. लेकिन जो सच्चाई है कि पूरे देश में भारत के संविधान और लोकतंत्र को कुचला जा रहा है. ''

संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर कई राज्यों में जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

केजरीवाल की गिरफ़्तारी दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में हुई है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news