ताजा खबर

पशु क्रूरता के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर प्रदर्शन
28-Jun-2024 9:57 AM
पशु क्रूरता के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवादाता

बिलासपुर, 28 जून। पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज मामले में आरोपी की पहचान हो जाने के बाद भी उसे गिरफ्तार नहीं करने को लेकर आक्रोशित गौसेवक संगठनों ने एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

ज्ञात हो कि तारबाहर थाना इलाके में 26 जून की रात एक कार की चपेट में आने से एक बछिया की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में पहले मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार चालक शेख शाहिद के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। बाद में गौ सेवकों ने पुलिस को एक वीडियो फुटेज सौंपा जिसमें दिखाई दे रहा है कि कार चालक मवेशियों से बचते हुए आगे बढ़ गया था, उसके बाद उसने गाड़ी रिवर्स की और जानबूझकर बछिया के ऊपर चढ़ा दी। पुलिस ने इसके बाद छत्तीसगढ़ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत उसके खिलाफ अपराध दर्ज किया। मगर, आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इसे लेकर 28 जून को बड़ी संख्या में गौसेवक संगठनों के सदस्य एसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियों ने बाहर निकलकर बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौ सेवकों ने 24 घंटे के भीतर आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news