ताजा खबर

प्लेसमेंट कैंप में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 1300 युवाओं को मिला ऑफर लेटर
28-Jun-2024 11:19 AM
प्लेसमेंट कैंप में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 1300 युवाओं को मिला ऑफर लेटर

बिलासपुर, 28 जून। मेगा प्लेसमेंट कैंप में बड़ी संख्या में लोग नौकरी की चाह में कैंप में बायोडाटा लेकर पहुंचे। निजी कंपनियों द्वारा इंटरव्यू के बाद लगभग 1300 युवाओं को कैंप में ही ऑफर लेटर दिए गए।

लखीराम अग्रवाल स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित मेगा प्लेसमेंट कैंप में 43 नियोक्ता कंपनियों ने 6 हजार 420 पदों के लिए भर्ती करने में रुचि दिखाई। 5 हजार 500 आवेदकों ने फार्म लिया। 3 हजार 800 युवाओं ने आवेदन दिया जिसमें से 1300 लोगों को ऑफर लेटर दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक अमर अग्रवाल ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मेगा प्लेसमेंट कैंप की शुरुआत 2005 से हुई। हमारी सरकार की प्राथमिकता युवाओं को रोजगार देना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा युवाओं को ध्यान में रख कर नीतियां बनाई जा रही हैं। युवाओं को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत  लोन  दिया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दूरभाष के जरिये कैंप को संबोधित किया।

समापन कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत आर पी चौहान, सहायक कलेक्टर और कैंप आयोजन के नोडल अधिकारी तन्मय खन्ना, रोजगार एवं प्रशिक्षण संचालनालय के उप संचालक वी. के. केडिया, उप संचालक रोजगार कार्यालय अमर पहारे  सहित बड़ी संख्या में युवा और नियोक्ता कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कलेक्टर अवनीश शरण ने मेगा प्लेसमेंट कैंप का जायजा लिया। कैंप में आए प्रतिभागियों से चर्चा कर उनका हौसला बढ़ाया।

प्लेसमेंट कैंप में पहुंचे भीड़ के चलते युवाओं को घंटों कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। बैठने और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news