ताजा खबर

सभी न्यायिक कर्मचारियों को सुविधा युक्त आवास उपलब्ध हों : चीफ जस्टिस
28-Jun-2024 11:20 AM
सभी न्यायिक कर्मचारियों को सुविधा युक्त आवास उपलब्ध हों : चीफ जस्टिस

वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया उत्तर बस्तर में आवासीय भवनों का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवादाता

बिलासपुर, 28 जून। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने जिला उत्तर बस्तर कांकेर के सिंगार भाट एवं पखांजूर  में न्यायिक कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवास गृहों का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण किया। जस्टिस सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जितना सुन्दर व साफ सुथरा आवास गृह उनके लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, वे उसे निवास के दौरान वैसा ही रखें।

जस्टिस सिन्हा ने कहा कि राज्य के न्यायालयों को बुनियादी ढांचा प्रदान करने की पहल की गई है, जिसके तारतम्य में यह लोकार्पण हो रहे हैं। उन्होने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करें कि नवनिर्मित न्यायिक आवासीय मकानों में सभी आवश्यक सुविधाएं हों और उनका कार्य गुणवत्तापूर्ण हो। मुख्य न्यायाधिपति के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं जिला उत्तर बस्तर कांकेर के पोर्टफोलियो  न्यायाधीश संजय एस अग्रवाल भी उपस्थित थे।

उत्तर कांकेर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद कुमार ध्रुव ने मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा एवं न्यायाधीश अग्रवाल का स्वागत करते हुए कॉलोनी की सौगात देने के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सिंगार भाट कांकेर में न्यायिक कर्मचारियों के लिए 88 मकान एवं पखांजूर में कुल 11 मकान बने हैं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपनी दूरदृष्टि एवं कुशल नेतृत्व से छत्तीसगढ़ के सुदूर जिला एवं तहसील का निरीक्षण कर अपनी दूरदर्शिता का परिचय कराया है और अधोसंरचना के क्षेत्र में महत्वपूर्ण आधारशिला रखी है। लोकार्पण के इस अवसर पर कांकेर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, न्यायाधीश, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एवं अन्य अधिवक्ता, न्यायिक कर्मचारी तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news