ताजा खबर

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, घायलों और मृतकों के लिए मुआवज़े का एलान
28-Jun-2024 11:21 AM
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, घायलों और मृतकों के लिए मुआवज़े का एलान

शुक्रवार तड़के भारी बारिश के बीच इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत की हिस्सा गिर गया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई है और कई घायल भी हैं.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू मौके पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया.

मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, "ये ढांचा 2009 में बना था और हमने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड से भी कहा है कि वो अपनी तरफ से जांच करें. हम सब कुछ इनके ऊपर ही नहीं छोड़ रहे हैं. मंत्रालय की तरफ से डीजीसीए जो सुरक्षा की निगरानी भी करता है, वो भी इस जांच का हिस्सा होंगे और हमें रिपोर्ट देंगे."

"मंत्रालय की तरफ़ से मैं आपको आश्वासन दिलाता हूं कि इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. न सिर्फ ये एयरपोर्ट बल्कि देशभर में हर वो एयरपोर्ट जहां पर ऐसे ढांचे हैं हम उन सबको फिर से देखेंगे और सभी ऐसे एयरपोर्ट्स की जांच करेंगे."

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने दुर्घटना में जान गंवाने वालों और घायलों के लिए मुआवज़े का एलान भी किया. मृतकों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों को 3 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.

दुर्घटना में हुई कैब ड्राइवर की मौत

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे में कैब ड्राइवर मुन्ना यादव की मौत हुई है. बीबीसी संवाददाता दिलनवाज पाशा से कैब के मालिक उम्मेद सिंह से बात की.

बातचीत में उम्मेद सिंह ने बताया कि मुन्ना यादव अपने परिवार के साथ दिल्ली में रह रहे थे. वे घर के अकेले कमाने वाले थे. .

उम्मेद सिंह ने बताया कि 44 साल के मुन्ना पिछले तीन महीने से उनकी कैब चला रहे थे. उम्मेद सिंह खुद भी ड्राइवर हैं.

बीबीसी से बात करते हुए उम्मेद सिंह ने बताया, “सुबह पुलिस ने फोन करके एयरपोर्ट आने के लिए कहा था, लेकिन वहां मुझे गाड़ी के पास तक नहीं पहुंचने दिया गया. बाद में बताया ड्राइवर की मौत हो गई है. मैं उसकी बॉडी नहीं देख पाया.”

उम्मेद सिंह के मुताबिक, एयरपोर्ट पर करीब दस गाड़ियां छत गिरने से क्षतिग्रस्त हुई है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news