ताजा खबर

4 हजार की घूस लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा पटवारी
28-Jun-2024 2:16 PM
4 हजार की घूस लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा पटवारी

 खैरागढ़ जिले के प्रकाशपुर का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जून
। एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को खैरागढ़ जिले में एक पटवारी को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी 8 सदस्यीय टीम ने  एक किसान की शिकायत के बाद पटवारी को धरदबोचा। किसान से जमीनी दस्तावेज में सुधार के लिए पटवारी ने 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ जिले के प्रकाशपुर हल्का नं. 11 में पदस्थ विवेक परगनिया एक किसान को जमीनी कागजात में सुधार के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। कई दिनों से किसान पटवारी का चक्कर लगा रहा था। पटवारी द्वारा कार्य करने में हील-हवाला करने के कारण किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद आज सुबह पटवारी को एसीबी ने 4 हजार की रकम के साथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। 

बताया जा रहा है कि पटवारी राजनंादगांव के ममता नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर एसीबी ने कार्रवाई की है। पटवारी को खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में पेश करने की एसीबी तैयारी में है। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पटवारी के खिलाफ एसीबी की टीम जांच पड़ताल कर रही है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news