ताजा खबर

हार पर कांग्रेस में मंथन शुरू
28-Jun-2024 2:43 PM
हार पर कांग्रेस में मंथन शुरू

  मोइली कमेटी की बैठक में प्रमुख नेता रहे  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा के लिए कांग्रेस की बैठक शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व सीएम वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और कांग्रेस संगठन के प्रमुख नेता भी थे। 

बैठक से पहले मीडिया से चर्चा में मोइली ने कहा कि प्रदेश के नेताओं से हार के कारणों की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट हाईकमान को देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले चुनाव की तैयारियों को लेकर भी सुझाव दिए जाएंगे। 

बैठक में कमेटी के सदस्य राजस्थान के पूर्व मंत्री हरीश चौधरी, और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव चंदन यादव भी थे। औपचारिक चर्चा से पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल, और अन्य नेताओं को बुलाया गया था। बैठक में हारे हुए नेता भी मौजूद थे। इसके अलावा विधानसभा चुनाव में पराजित प्रत्याशियों, और विधायक भी थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news