ताजा खबर

राजधानी में 5 स्थानों पर लगेंगे फास्ट चार्जिंग स्टेशन
28-Jun-2024 3:53 PM
राजधानी में 5 स्थानों पर लगेंगे फास्ट चार्जिंग स्टेशन

निगम आईओसीएल के बीच  एमओयू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून ।  रायपुरवासी भी ई व्हीकल का उपयोग कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने नागरिकों को फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन के फास्ट चार्जिंग की सुविधा देने   महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की उपस्थिति में आज नगर निगम रायपुर और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मध्य  एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस एमओयू के तहत राजधानी के पांच प्रमुख स्थानों पर आईओसएल द्वारा फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे जिससे वाहनों का जल्द से जल्द रीचार्ज हो पाएगा।

शहर के सुभाष स्टेडियम परिसर, पुराना स्मार्ट सिटी ऑफिस परिसर, गांधी उद्यान, अनुपम गार्डन और जवाहर बाज़ार पार्किंग। इस एमओयू के अंतर्गत, आईओसएल द्वारा स्थापित किए जाने वाले चार्जिंग स्टेशनों से होने वाली आय का 10% हिस्सा रायपुर नगर निगम के साथ साझा किया जाएगा।

इस अवसर पर निगम के आयुक्त  अबिनास मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ  विश्वदीप, सहायक कलेक्टर सुश्री अनुपमा आनंद एवं आईओसीएल के सीनियर इंजीनियरिंग ऑफिसर  सौरभ प्रियदर्शन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news