ताजा खबर

एनआईटी रायपुर और एनजीआरआई, हैदराबाद के बीच एम ओ यू
28-Jun-2024 7:04 PM
एनआईटी रायपुर और एनजीआरआई, हैदराबाद के बीच एम ओ यू

भूभौतिकी, भूविज्ञान और प्राकृतिक संसाधनों से ऊर्जा उत्पादन करेंगे

रायपुर, 27 जून। भूभौतिकी, भूविज्ञान,प्राकृतिक संसाधनों से बिजली पैदा करने रिसर्च के उद्देश्य से एनआईटी रायपुर और सीएसआईआर-राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान हैदराबाद के बीच  एम ओ यू पर हस्ताक्षर किये गए | प्रोफेसर एन वी रमना राव और डॉ प्रकाश कुमार  ने हस्ताक्षर किये। इस दौरान दोनों ही संस्थान को  प्रमुख फैकल्टी मेम्बेर्स और साइंटिस्ट उपस्थिति रहे ।

दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित समझौते में सहयोग के कई प्रमुख क्षेत्रों की रूपरेखा तय की गई  गई है। एनआईटी  और सीएसआईआर-एनजीआरआई संयुक्त अनुसंधान कार्यक्रमों को बढ़ावा देने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे। इस समझौते में दोनों संस्थानों की संयुक्त विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए एक दुसरे को सहायता प्रदान करने के प्रावधान शामिल हैं। दोनों संस्थानों द्वारा सहयोगात्मक प्रयासों से परिणामों की प्राप्ति के लिए दिशानिर्देश तय किए जाएंगे ताकि दोनों ही संस्थान निष्पक्ष और न्यायसंगत लक्ष्यों को प्राप्त कर सके। यह समझौता उन क्षेत्रों में भी सहयोग की अनुमति देता है जिसमें दोनों संस्थान परस्पर काम कर सकते हैं।

इस सहयोग से नवाचार को बढ़ावा मिलने, अकादमिक आदान-प्रदान में वृद्धि होने और भूभौतिकी और भूविज्ञान क्षेत्र में रिसर्च और उसके एप्लीकेशन में महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने में योगदान मिलेगा। एनआईटी से भू विग्यान विभाग के  डॉ. डी.सी. झारिया और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ. सचिन जैन सीएसआईआर-एनजीआरआई, हैदराबाद के साथ समन्वय करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news